अतीक अहमद बाहुबली कौन है – Atik Ahmed Bahubali Bio Hindi

अतीक अहमद बाहुबली कौन है– अतीक अहमद एक भारतीय गैंगस्टर और राजनेता है ,जो उत्तर प्रदेश के मूल निवासी है। वह पूर्व सांसद और कई बार विधायक रह चुके है। आज के समय में अतीक अहमद को भारत में एक कुख्यात गैंगस्टर के नाम से जाना जाता है ,जिनका नाम कई प्रकार के अपराधों में शामिल है। इस समय वह गुजरात के साबरमती जेल में कैद है, योगी सरकार गैंगस्टर अतीक अहमद को वापस प्रयागराज लाने की तैयारी में है लेकिन अपराधी अहमद वापस यूपी लौटने के लिए तैयार नहीं है जिसके लिए उसने अपनी सुरक्षा हेतु सुप्रीम कोर्ट में अर्जी दाखिल की है।

तो आइये जानते है आज के इस लेख में अतीक अहमद बाहुबली कौन है से संबंधित जानकारी को विस्तार रूप में की आखिरकार वह कौन है और समय वह क्यों चर्चा का विषय बने हुए है।

अतीक अहमद बाहुबली कौन है - Atik Ahmed Bahubali Bio Hindi
Atik Ahmed Bahubali Bio Hindi

अतीक अहमद बाहुबली कौन है?

Atik Ahmed Bahubali Bio Hindi– अतीक अहमद का जन्म वर्ष 1962 में उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में हुआ। वह समाजवादी पार्टी के पूर्व सांसद और विधायक रह चुके है। गैंगस्टर अतीक पे मात्र 17 वर्ष की आयु से ही हत्या का पहला केश दर्ज हुआ था। जिसके बाद अपराध की दुनिया में उसके कदम आगे बढ़ने लगे ,इनके पिता तांगा चलाकर परिवार की परिवरिश करते थे। इनके ऊपर सभी प्रकार के अपराधों के केश दर्ज है जैसे -चोरी डकैती ,हत्या, शांति व्यवस्था को भंग करने और सरकारी कार्यो में बाधा डालने आदि से संबंधित सभी केश दर्ज है।

इन्हे क्राइम की दुनिया के बादशाह के रूप में जाना जाता है ,जिनके केश लड़ने के लिए वकील जज तक इनसे डर जाते है। अतीक पे यूपी राज्य के साथ -साथ बाहरी राज्यों को मिलाकर कुल 80 केश दर्ज है। गैंगस्टर और एक राजनेता के रूप में यह पुरे भारत में प्रसिद्ध है।

Atik Ahmed Bahubali Bio Hindi अतीक अहमद बाहुबली कौन है

नामअतीक अहमद
जन्म10 अगस्त 1962
आयु60 साल
जन्म स्थान प्रयागराज उत्तर प्रदेश
पिता का नामफिरोज अहमद
पत्नी का नामशाइस्ता परवीन
अतीक अहमद के पुत्रअसद अहमद ,अली हमद ,अबान अहमद
और उमर अहमद ,अबान अहमद
जातिमुस्लिम
धर्मइस्लाम
राजनीतिक पार्टीसमाजवादी पार्टी

Atik Ahmed Bahubali family

गैंगस्टर अतीक अहमद की पत्नी का नाम शाइस्ता परवीन है ,इनके पांच बेटे है जिनका नाम असद अहमद ,अली हमद ,अबान अहमद और उमर अहमद ,अबान अहमद है। क्राइम की दुनिया में इन सभी का नाम भी शामिल है ,अतीक के पुरे परिवार को एक गैंगस्टर के रूप में जाना जाता है जिनका संबंध किसी न किसी आपराधिक मामले में दर्ज है। आमिर की पत्नी भी राजनीतिक के क्षेत्र में शामिल है, इनकी पत्नी 2023 में बहुजन समाज वादी पार्टी BSP के साथ राजनीती में शामिल है। अतीक के बेटों का नाम आपराधिक मामलो में दर्ज होने से वह भी जेल में रह चुके है उनके दो बेटे अभी भी किसी मामले को लेकर जेल की हिरासत में है।

अतीक अहमद क्यों चर्चा का विषय बने हुए है ? (अतीक अहमद बाहुबली कौन है)

अतीक अहमद बाहुबली कौन है -आज के समय में अतीक अहमद एक गैंगस्टर दबंगई माफिया के रूप में जाना जाता है। जिनके गुंडागर्दी के चर्चे पुरे देश में प्रसिद्ध है। आजकल न्यूज चैनलों में अतीक अहमद एक चर्चा का विषय बने हुए है वह इसलिए की यूपी के प्रयागराज में उमेश पाल और उनके दो सुरक्षा कर्मियों की गोली मारकर हत्या की जाती है। जिसकी सभी घटना सीसीटीवी कैमरा में कैद होती है जांच होने के बाद यह जानकारी सामने आयी की इस घटना को अंजाम देने वाले अतीक का परिवार है। यानी की उमेश पाल की पत्नी ने अतीक के परिवार के खिलाफ केश दर्ज किया जिसकी अभी भी जांच चल रही है।

अतीक अहमद गुजरात के साबरमती जेल में कई महीनो से सजा काट रहा है जिसके चलते उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा 28 मार्च को प्रयागराज की अदालत में पेश किया जायेगा ,इस मामले को लेकर गैंगस्टर अतीक को सजा सुनाई जा सकती है।

अतीक अहमद बाहुबली का राजनितिक सफर

  • अतीक अहमद ने प्रयागराज पश्चिम विधानसभा सीट (west assembly seat) के लिए वर्ष 1989 में नामांकन किया जिसमें उन्हें निर्दलीय के रूप में शीट मिली इसमें उन्हें एक स्वतंत्र उम्मीदवार के रूप में जीत हासिल हुई।
  • प्रयागराज पश्चिम विधानसभा सीट से वह लगातार 5 बार विधानसभा सदस्य के रूप में निर्वाचित हुए जो अभी तक एक रिकॉर्ड है।
  • यह पूर्व सांसद और समाजवादी पार्टी के विधायक रह चुके है।
  • राजनीतिक क्षेत्र में कदम रखने के बाद अतीक अहमद के जीवन की एक नई शुरुआत हुई।
  • सपा पार्टी को छोड़कर वर्ष 1999 में अतीक अहमद ने सोनलाल की पार्टी में शामिल हो गए। जिसके बाद उन्होंने प्रतापगढ़ से चुनावी मैदान में उतरे और उन्हें उस समय हार का सामना करना पड़ा।
  • साल 2003 में जब मुलायम सिंह की सरकार बनी तो अतीक अहमद ने वापस पार्टी ज्वाइन कर अपनी पुरानी वाली शीट से चुनावी मैदान में उतरे जहाँ पर उन्हें जीत हासिल हुई।
  • इस शीट में जीत हासिल करने के बाद वह समाजवादी पार्टी के साथ टिके रहे।
  • इसके बाद वर्ष 2004 में अतीक अहमद ने सपा पार्टी के टिकट पर आम चुनाव लड़ा जिसके बाद उन्हें 14वीं लोकसभा सीट के लिए चयनित किया गया उस समय वह प्रथम बाद लोकसभा पहुंचे।

पत्रकार मनीष कश्यप का जीवन परिचय

राजनीति धारित पद 

अतीक अहमद 5 बार विधायक और 1 बार लोकसभा सांसद चयनित हुए है आप नीचे दी गयी सूची के अनुसार देख सकते है की उनका कार्यकाल कितने समय तक रहा है।

कार्यवर्ष कब से कब तकपददल
1989- से 1991 तकइलाहाबाद पश्चिम से विधायक (प्रथम कार्यकाल)आईएनडी
1991- 1993 तकइलाहाबाद पश्चिम से विधायक (दूसरा कार्यकाल)आईएनडी
1993 से 1996 तकइलाहाबाद पश्चिम से विधायक (तीसरा कार्यकाल)आईएनडी
1996 से 2002 तकइलाहाबाद पश्चिम से विधायक (चौथा कार्यकाल)सपा
2002 से 2004 तकइलाहाबाद पश्चिम से विधायक (5वां कार्यकाल)Apna Dal
2004 से 2009 तकफूलपुर से 14 वीं लोक सभा में सांसद (प्रथम कार्यकाल)सपा

अतीक अहमद आपराधिक मामले

Atik Ahmed का पूरा जीवन एक आपराधिक मामलो से घिरा हुआ है। क्युकी 17 वर्ष की आयु में ही उन्हें एक हत्या के मामले में जेल भेजा गया था। जिसके बाद उन्होंने अपनी अपराध की एक नई दुनिया बना ली। अतीक का नाम सभी प्रकार के अपराधों में शामिल है जैसे-लड़ाई झगड़ा ,मारपीट ,हत्या ,शांति व्यवस्था को भंग करना आदि।

  • सैम हिगिनबॉटम यूनिवर्सिटी ऑफ एग्रीकल्चर, टेक्नोलॉजी एंड साइंसेज के स्टाफ सदस्य और 2 छात्राओं पर 14 दिसंबर 2016 को अतीक और उसके गुंडों ने हमला किया।
  • जिसके लिए नक़ल करते पकड़े गए छात्रों को परीक्षा देने के लिए रोक दिया गया।
  • इस संबंध में शिक्षक और बाकी अन्य कर्मचारियों द्वारा अतीक अहमद द्वारा की गयी पिटाई का वीडियों इंटरनेट में अपलोड किया गया।
  • जिस संबंध में 10 फरवरी 2017 को प्रयागराज हाई कोर्ट ने अतीक को गिरफ्तार करने के निर्देश भी दिए। इसके बाद उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था।
  • 24 फरवरी 2023 को हुई उमेश पाल की हत्या में चल रही जांच का भी अतीक अहमद पर केश चल रहा है।
  • यूपी सरकार ने इनके अवैध निर्माण पर भी बुल्डोज़र चलाना शुरू कर दिया है।

 

Atik Ahmed Bahubali Bio Hindi faq

अतीक अहमद कौन है ?

अतीक अहमद एक गैंगस्टर है जो उत्तर प्रदेश राज्य का रहने वाला है। इनका नाम कई प्रकार के आपराधिक मामलों में शामिल है।

अतीक अहमद का जन्म कब हुआ ?

अतीक अहमद का जन्म उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में 10 अगस्त वर्ष 1962 में हुआ।

अतीक अहमद के पिता कौन थे ?

अतीक अहमद के पिता फिरोज अहमद थे जो तांगा चलाने का काम करते थे।

अतीक अहमद का नाम अपराध की दुनिया में कब शामिल हुआ ?

अतीक की आयु जब मात्र 17 वर्ष थी तब उनका हत्या के मामले में उनका नाम दुनिया के सामने आया।

Leave a Comment