Abhyudaya Yojana: मुख्यमंत्री अभ्युदय निशुल्क कोचिंग योजना रजिस्ट्रेशन

आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के बारे में पूरी जानकारी देने जा रहें है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ जी ने छात्रों को मुफ्त कोचिंग देने के लिए मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना की शुरुआत की है। इस योजना का लाभ उत्तर प्रदेश के अभ्यर्थी उठा सकते है। वे इच्छुक उम्मीदवार जो निशुल्क कोचिंग का लाभ लेना चाहते है वे मुख्यमंत्री अभ्युदय निशुल्क कोचिंग योजना के लिए आधिकारिक वेबसाइट abhyuday.up.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते है।

यहाँ हम आपको बतायेंगे मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना में रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन कैसे करें? अभ्युदय योजना से सम्बंधित अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए इस लेख को ध्यानपूर्वक अंत तक पढ़िए-

Abhyudaya Yojana: मुख्यमंत्री अभ्युदय निशुल्क कोचिंग योजना रजिस्ट्रेशन
Abhyudaya Yojana: मुख्यमंत्री अभ्युदय निशुल्क कोचिंग योजना रजिस्ट्रेशन

मुख्यमंत्री अभ्युदय निशुल्क कोचिंग योजना

यूपी प्रदेश में प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे- सिविल सेवा, JEE, NEET, NDA, CDS इत्यादि हेतु निजी क्षेत्र में प्रशिक्षण व्यवस्थाओं में संसाधनों की कमी से ग्रामीण क्षेत्र तथा निर्बल आय के परिवारों के बच्चे प्रतिभावान, मेधावी व लगनशील एवं परिश्रमी होते हुए भी इन परीक्षाओं की गुणवत्तापरक तैयारी नहीं कर पाते है।

जिससे इनकी प्रतिभाओं का समुचित निखार नहीं हो पाता है तथा समाज भी इनकी सेवाओं से वंचित रह जाता है। इसी स्थिति को देखते हुए उत्तर प्रदेश के सीएम योगी ने छात्रों को मुफ्त कोचिंग देने के लिए मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना की शुरुआत की है। जिला समाज कल्याण विभाग के अधिकारी सुधांशु शेखर ने अपने बयानों में बताया कि अभ्युदय योजना के तहत चलने वाली क्लासें 20 जून से शुरू हो जाएंगी।

योजना का नाममुख्यमंत्री अभ्युदय योजना
उद्देश्यनागरिकों को निशुल्क कोचिंग देना
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइटabhyuday.up.gov.in

अभ्युदय योजना में आवेदन हेतु पात्रता

उम्मीदवारों को निशुल्क कोचिंग के लिए मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना ऑनलाइन आवेदन करने से पूर्व योजना के लिए तय की गई पात्रता पूरी करनी होगी।

  • उम्मीदवार उत्तर प्रदेश राज्य का निवासी होना चाहिए।
  • महिला एवं पुरुष दोनों आवेदन हेतु पात्र होंगे।
  • जाति के आधार पर आरक्षण का प्रावधान नहीं है।
  • राज्य के गरीब एवं कमजोर वर्ग के उम्मीदवार आवेदन हेतु पात्र होंगे।

मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना में आवेदन करने की प्रक्रिया

इस योजना के लखनऊ प्रभारी राम बरन सिंह ने निर्देश जारी किए है तथा इनके द्वारा बताया गया है की ऑनलाइन आवेदन करने वाले सभी छात्रों को अपने दस्तावेजों के मूल प्रपत्र की छायाप्रति तथा रजिस्ट्रेशन की स्लिप ऑफलाइन आवेदन पत्र के साथ एपी सेन गर्ल्स पीजी कालेज, लखनऊ विश्वविद्यालय के ओएनजीसी भवन व कालीचरण पीजी कालेज में से किसी भी एक केंद्र में जाकर जमा करने होंगे।

जिससे की जिला स्तरीय समिति के समक्ष प्राप्त आवेदनों को सूचीबद्ध कर मेरिट, प्रवेश परीक्षा तथा साक्षात्कार की प्रक्रिया को पूर्ण किया जा सके।

मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करें?

  • मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना में रजिस्ट्रेशन करने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट abhyuday.up.gov.in पर जाएँ।
  • उसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुल जाएगा।
  • होम पेज पर आपको रजिस्ट्रेशन का विकल्प दिखाई देगा, उस विकल्प पर क्लिक करें।
  • अगले पेज में आपके सामने ऑनलाइन प्रशिक्षण कक्षाओं के आवेदन करने के लिए रजिस्टर करने के लिए विकल्प आ जाएंगे। जैसा कि नीचे दिए गए चित्र में दिखाया गया है –
ख्यमंत्री अभुदय योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन
मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन
  • उसके बाद आपको ऑनलाइन परीक्षण कक्षाओं के लिए पंजीकरण करने के लिए अपनी इच्छानुसार विकल्प का चयन करना होगा।
  • उसके बाद आपके सामने आवेदन फॉर्म खुलकर आएगा।
  • आपको फॉर्म में पूछी गई समस्त जानकारी ध्यानपूर्वक सही सही दर्ज करनी होगी।
  • उसके बाद आपको सबमिट के बटन पर क्लिक कर देना है।
  • इस प्रकार आपकी मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना रजिस्ट्रेशन करने की प्रक्रिया पूरी हो जाती है।

अभ्युदय योजना में आवेदन हेतु दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • निवास प्रमाण पत्र
  • जन्म प्रमाण पत्र
  • मोबाइल नंबर
  • राशन कार्ड

लॉगिन कैसे करें ?

यहाँ हम पंजीकृत आवेदकों को अभ्युदय योजना के लिए लॉगिन करने की प्रक्रिया कुछ आसान से स्टेप्स के माध्यम से बताने जा रहें है। हमारे द्वारा बताये गए स्टेप्स को फॉलो करके आप आसानी से लॉगिन कर सकते है। जानिए क्या है लॉगिन करने की पूरी प्रक्रिया –

  • लॉगिन करने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट abhyuday.up.gov.in पर जाएँ।
  • उसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुल जाएगा।
  • होम पेज पर आपको लॉगिन का विकल्प दिखाई देगा, उस विकल्प पर क्लिक करें।
  • क्लिक करते ही आपके सामने लॉगिन फॉर्म खुलकर आ जाएगा। जैसा कि नीचे दिए गए चित्र में दिखाया गया है –
mukhyamantri abhyudya yojana
मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना
  • यहाँ आपको ड्राप डाउन लिस्ट में से सेशन सलेक्ट करना होगा।
  • इसके बाद आपको ईमेल दर्ज करनी होगी।
  • उसके बाद आपको पासवर्ड/मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा।
  • उसके बाद आपको Login के बटन पर क्लिक कर देना है।
  • इस प्रकार आपकी लॉगिन करने की प्रक्रिया पूरी हो जाती है।

अभ्युदय योजना के अंतर्गत दी जाने वाली कोचिंग

यहाँ हम आपको नीचे दिए गए कुछ पॉइंट्स के माध्यम से अभ्युदय योजना के अंतर्गत दी जाने वाली कोचिंग के बारे में बताने जा रहे है। ये पॉइंट्स निम्न प्रकार है –

  • नीट (NEET)
  • एसएससी (SSC)
  • यूपीएसएसएससी (UPSSSC)
  • पीओ (PO)
  • नेट
  • टीईटी (TET)
  • कंबाइंड डिफेन्स सर्विस (CDS)
  • यूपीपीएससी (UPPSC)
  • यूपीएससी (UPSC)
  • जेईई (JEE)

सिलेबस डाउनलोड कैसे करें?

अगर आप भी अभ्युदय योजना के तहत निःशुल्क कोचिंग करना चाहते है तो सबसे पहले आपको इसके सिलेबस के बारे में पता होना चाहिए। यहाँ हम आपको सिलेबस डाउनलोड करने की प्रक्रिया कुछ आसान से स्टेप्स के माध्यम से बताने जा रहें है। जानिए क्या है सिलेबस डाउनलोड करने की पूरी प्रक्रिया –

  • सिलेबस डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ।
  • उसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुलेगा।
  • होम पेज पर आपको ड्राप डाउन लिस्ट में से परीक्षा का चयन, विषय का चयन, पेपर का चयन करना होगा।
  • उसके बाद आपको खोज के बटन पर क्लिक करना होगा।
  • क्लिक करते ही आपकी स्क्रीन पर नया पेज खुलेगा।
  • इसी पेज पर आपको सिलेबस डाउनलोड के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • क्लिक करते ही सिलेबस पीडीएफ फॉर्मेट में डाउनलोड हो जाएगा।
  • इस प्रकार आपकी सिलेबस डाउनलोड करने की प्रक्रिया पूरी हो जाती है।

मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के उद्देश्य

जानकारी के लिए बता दें मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य सिविल सेवा परीक्षा एवं प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहें कमजोर वर्ग के छात्रों को निःशुल्क कोचिंग देने है।

ताकि आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के ऐसी छात्रा एवं छात्र जो अपनी आर्थिक स्थिति सही न होने के कारण परीक्षा की तैयारी नहीं कर पाते है उन छात्रों के लिए परीक्षाओं की तैयारी अच्छे से करने और अपना हुनर दुनिया के सामने लाना है।

अभ्युदय योजना के लाभ

यहाँ हम आपको मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के लाभों के विषय में बताने जा रहें है। अभ्युदय योजना के लाभ निम्न प्रकार है –

  • उत्तर प्रदेश राज्य का कोई भी छात्र जो प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहें है वे इस योजना के अंतर्गत प्रशिक्षण ले सकते है।
  • छात्रों को अभ्युदय योजना के तहत निःशुल्क प्रशिक्षण दिया जाएगा।
  • छात्र एवं छात्रा अपनी इच्छानुसार किसी भी परीक्षा के लिए निःशुल्क कोचिंग दी जाएगी।
  • इस योजना का लाभ मुख्यतः आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगो को दिया जाएगा।
  • अभ्युदय योजना का लाभ सभी जाति या वर्ग के छात्रो को मिलेगा।
  • जानकारी के लिए बता दें अभ्युदय योजना का लाभ छात्र एवं छात्रा दोनों को मिलेगा।

अभ्युदय योजना की मुख्य विशेषताएं

यहाँ हम आपको अभ्युदय योजना की मुख्य विशेषताओं के बारे में बताने जा रहें है।

  • अभ्यर्थियों का चयन पात्रता परीक्षा के आधार पर किया जाता है।
  • ऑफलाइन और ऑनलाइन परीक्षण के माध्यम से विभिन्न परीक्षाओं के पाठ्यक्रम और परीक्षा पैटर्न की जानकारी की सुविधा।
  • चयनित अभ्यर्थियों के निःशुल्क परीक्षण के लिए मंडल मुख्यालयों में प्रशिक्षण केन्द्रो की व्यवस्था।
  • गुणवत्तापूर्ण पाठ्य सामग्री उपलब्ध कराने के लिए ई-लर्निंग कंटेंट प्लेटफॉर्म का सर्जन।
  • सिविल सेवा, नीट, जेईई, एसएससी, एनडीए व सीडीएस बैंकिंग व टीईटी सहित अन्य प्रतियोगी परीक्षाओ के लिए मेधावी छात्र-छात्राओं को लाभ।
  • वेबिनार, लाइव सेशन और सेमीनार के माध्यम से अभ्यर्थियों के समस्याओ के समाधान की सुविधा।
  • ई-लर्निंग प्लेटफार्म राज्य स्तर पर विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं से संबंधित डिजिटल कन्टेन्ट उपलब्ध कराने हेतु एक ई-लर्निंग प्लेटफार्म की व्यवस्था है।
  • राज्य सरकार में कार्यरत अधिकारियों द्वारा निःशुल्क मार्गदर्शन एवं शिक्षण आई0ए0एस0, आई0पी0एस0, भारतीय वन सेवा, पी0सी0एस0 संवर्ग के अधिकारियों द्वारा निःशुल्क मार्गदर्शन एवं शिक्षण की व्यवस्था है।
  • वर्चुअल क्लासेज राज्य स्तर के मार्गदर्शन एवं विषय वस्तु से संबंधित वर्चुअल क्लासेज का आयोजन ई-लर्निंग प्लेटफार्म के माध्यम से।
  • गाईडेंस एवं संदेह निवारण प्रत्येक मण्डल मुख्यालय पर गाईडेंस एवं संदेह निवारण के लिए राज्य सरकार के अधिकारियों द्वारा वर्चुअल एवं साक्षात कक्षाओं का आयोजन किया जा रहा है|
  • विषय वस्तु विशेषज्ञ मण्डलीय मुख्यालय पर विषय वस्तु विशेषज्ञों द्वारा वर्चुअल एवं साक्षात कक्षाओं का आयोजन किया जा रहा है।
  • कैरियर काउंसलिंग प्रत्येक जनपद में युवाओं हेतु कैरियर काउंसलिंग सत्रों का आयोजन वेब पोर्टल एवं साक्षात्कार के माध्यम से किया जायेगा।

मुख्यमंत्री अभ्युदय निशुल्क कोचिंग योजना से सम्बंधित (FAQ)

मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना की आधिकारिक वेबसाइट क्या है ?

मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना की आधिकारिक वेबसाइट abhyuday.up.gov.in है। इस वेबसाइट का लिंक हमने आपको अपने इस लेख में उपलब्ध करा दिया है। इस वेबसाइट पर जाकर आप योजना के लिए आसानी से मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है।

अभ्युदय योजना ऑनलाइन आवेदन करने के लिए किन दस्तावेजों की जरूरत पड़ेगी ?

आपको मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना ऑनलाइन आवेदन करने के लिए कुछ जरूरी दस्तावेजों की जरूरत पड़ेगी जैसे – राशन कार्ड, आधार कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, मोबाइल नंबर, पासपोर्ट साइज फोटो, आदि।

मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना का लाभ किसे मिलेगा ?

मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना का लाभ यूपी राज्य के सभी छात्रों को मिलेगा। इस योजना के लिए छात्र एवं छात्रा दोनों आवेदन कर सकते है।

क्या अभ्युदय योजना का लाभ लेने के लिए शुल्क देना होगा ?

जी नहीं, आपको अभ्युदय योजना का लाभ उठाने के लिए कोई शुल्क नहीं देना होगा, यह योजना पूर्णतया निःशुल्क है। इस योजना के अंतर्गत आने वाला खर्च पूर्णतः सरकार द्वारा वहन किया जाएगा।

अभ्युदय योजना ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें ?

अगर आप भी अभ्युदय योजना ऑनलाइन अप्लाई करना चाहते है तो आप abhyuday.up.gov.in पर जाकर आसानी से आवेदन कर सकते है। अभ्युदय योजना ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए आपको पूरी प्रक्रिया हमने अपने इस लेख में उपलब्ध कराई है। जानने के लिए उपर्युक्त जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़ें।

मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना किसके द्वारा शुरू की गई है ?

मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना की शुरुआत सीएम योगी आदित्यनाथ जी के द्वारा की गई है।

हेल्पलाइन नंबर

जैसे कि इस लेख में हमने आपसे मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन और इससे जुडी अनेक जानकारी साझा की है। अगर आपको इन जानकारियों के अलावा अन्य कोई जानकारी चाहिए तो आप आधिकारिक वेबसाइट abhyuday.up.gov.in पर विजिट कर सकते है। इसके अतिरिक्त अन्य जानकारी प्राप्त करने के लिए आप नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में जाकर मैसेज करके पूछ सकते है। आपके सभी प्रश्नों के उत्तर अवश्य दिए जाएंगे। आशा करते है आपको हमारे द्वारा दी जाएगी।

Leave a Comment